सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे
सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेे हैं। इस वक्त वह सहजनवां के बसिया गांव में गैलेंट समूय द्वारा कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत नवनिर्मित सड़क और सरकारी स्कूल के जीर्णोद़धार और सुंदरीकरण के काम के लोकार्पण कार्यक्रम में हैं । इसके बाद 12:30 बजे वह मानसरोवर मंदिर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम चार बजे वह एमएमएमयूटी में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।