गैस एजेंसी पर मारपीट को लेकर ड्राइवरों में गुस्सा, कार्रवाई की कर रहे मांग
गोरखपुर के पीपीगंज स्थित आशीष इंडेन सर्विस के कर्मचारियों द्वारा ड्राइवर के साथ मारपीट को लेकर गुरुवार को लखनऊ में इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट पर आक्रोशित ड्राइवरों ने धरना दिया। ड्राइवरों ने लोड उठाने से मना करते हुए एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। प्लांट अधिकारियों द्वारा एजेंसी की सप्लाई रोके जाने के आश्वासन के बाद ड्राइवरों ने धरना खत्म किया।
पिछले दिनों लखनऊ प्लांट से आशीष इंडेन सर्विस को आपूर्ति भेजी गई थी। आपूर्ति लेकर आए ड्राइवर विनोद यादव ने गाड़ी को समय से खाली करने को कहा। इस बात पर कहासुनी हो गई। एजेंसी पर उसके साथ मारपीट की गई। ड्राइवर ने अपने ट्रांसपोर्टर को इसकी जानकारी दी। गुरुवार को इस घटना के विरोध में लखनऊ स्थित बाटलिंग प्लांट पर ड्राइवरों ने लोड उठाने मना कर दिया। आक्रोशित ड्राइवरों ने कहा कि वे कोरोना के खतरे में जान हथेली पर रखकर आपूर्ति पहुंचा रहे हैं। रास्ते में खाना-पानी नहीं मिल रहा। एजेंसी पर मारपीट हो रही है।
ड्राइवरों के धरना पर बैठने के कारण तकरीबन घंटे भर लोड नहीं उठा। इसके बाद प्लांट अधिकारियों ने एजेंसी की आपूर्ति रोकने का आश्वासन दिया। उधर एजेंसी प्रोपाराइटर ने प्लांट अधिकारियों को पत्र भेज कर इस घटना पर माफी भी मांगी है। ट्रांसपोर्टर चुन्नीलाल मिश्र ने बताया कि ड्राइवर द्वारा इस घटना को लेकर पीपीगंज थाना में तहरीर दी गई है। जबकि इंडेन के चीफ एरिया मैनेजर मुनीष गुप्ता के मुताबिक कुछ विवाद हुआ था लेकिन समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है।