कोरोना का खौफ: बाजार में घूम रहे संदिग्ध युवक को पुलिस के हवाले किया
कुशीनगर के नौरंगिया चौराहे पर घूम रहे एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने संदिग्ध पाकर नेबुआ नौरंगिया पुलिस को सौप दिया। पुलिस के अनुसार युवक वाराणसी से लापता हो गया था। वहा गुशुदगी दर्ज है। उसे सेनेटाइज कर थाने में बिठाया गया है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के नौरंगिया चौराहे पर गुरुवार को एक मुस्लिम व्यक्ति को घूमते हुये पाया गया।जिसके बाद नौरंगिया निवासी युवक ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहम्मद सहबाज अहमद पुत्र सगीर,पता दरियाबाग, कटहरा,मकान नं.35 इलाहाबाद बताया।
जिसके बाद उसे भोजन वगैरह कराकर पुलिस को सूचना देकर सौंप दिया गया।थाने में ले जाकर पुलिस ने उसे सेनेटाइज कर उसे थाने में बिठाया ।पुलिस की पूछताछ में जानकारी हुई कि बिहार होते हुये वो यहा तक पहुचा है। फिलहाल पुलिस उसके बारे में और जानकारी जुटाने में लगी हुई है।