राहत: संतकबीरनगर के 15 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव

राहत: संतकबीरनगर के 15 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव


संतकबीरनगर के जिला अस्पताल में भर्ती दिल्ली मरकज से आए 15 लोगों की जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। बीआरडी मेडिकल कालेज की रिपोर्ट में इनमें से किसी में कोरोना वायरस की पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। शासन के आदेश पर इन्हें अभी यहीं रखा गया है। निगरानी की जा रही है। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविंद सिंह ने दी है।


दुधारा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात स्थित बढ़या माफी गांव मस्जिद से 15 लोगों को कस्टडी में लेकर जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। ये सभी लोग दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद यहां आए थे। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, देवबंद व राजस्थान के रहने वाले हैं। सभी लोग मस्जिद में रह रहे थे। दुधारा पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजवाने के साथ ही बढ़या माफी के मस्जिद व मदरसे के इलाके को सील कर दिया था। मामले की जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई।


आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेशन वार्ड भर्ती करने के बाद  नाक और गले से स्वाब लेकर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया था। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविंद सिंह ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कालेज से जो रिपार्ट आई हैं उसमें किसी भी मरीज में कोरोना वायरस पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी इन सभी लोगों को शासन के अग्रिम आदेशों तक इसी वार्ड में रखा जाएगा। निगरानी के तौर पर वार्ड के बाहर सुरक्षा का घेरा कड़ा कर दिया गया, ताकि ये यहां से भागने न पाएं। शासन के निर्देश के अनुसार इन्हें अभी यहीं रखा गया है। अगले आदेश तक यहीं आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जाएगा।